मुजफ्फरपुर:मनियारी थाना क्षेत्र लुटेरों का जोन बनता जा रहा है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. शुक्रवार की रात तीन घंटे से अधिक समय तक करीब दो दर्जन अपराध कर्मी मुजफ्फरपुर-महुआ-पटना मार्ग पर वाहनों को लूटते रहे. लूटेरों का तांडव जारी रहा. पहले तो तीन पुलवा के समीप लूटेरों ने पटना से मुजफ्फरपुर व दरभंगा, मधुबनी मार्गो में जाने वाली बसों को रोका. लेकिन आशंका होने पर बस चालक तेजी से बस को लेकर भाग गये.
इसके बाद अपराधियों ने सड़क पर पेड़ काट कर ही गिरा दिया. पेड़ गिराने के साथ ही एक कार पहुंची. उस पर अपराधियों ने अटैक किया. कार चालक से लूट पाट करने के क्रम में ही कई बसें आ कर रूक गयीख जिसके बाद एक एक कर करीब एक दर्जन बस के यात्रियों को लूटा गया.
बस लूटने के साथ ही अपराध कर्मी फिर उस बस को आगे बढ़ने का इशारा करते हुए भगा देते थे, और फिर दूसरी बस को लूटने लगते थे. बस लूट की इस घटना की जानकारी तीन पुलवा के दोनों ओर की गांव के लोगों को मिली.
घटना से एक किलोमीटर की दूरी पर दामोदर राय के घर के समीप बस व अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी थी. दामोदर राय की नींद खुली तो वह दरवाजे के सामने लगी बस चालकों से कारण पूछा. तो उन्हें बताया गया कि यात्रियों के साथ लूटपाट की जा रही है.
मनियारी थाना को दी घटना की जानकारी : दामोदर राय ने बस चालकों से कहा कि पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिये हैं. उन्हें बताया गया कि वैशाली के कटहरा ओपी को सूचना दी गयी है. तब दामोदर राय ने मनियारी थाना को सूचना देने की बात कही. मनियारी थाना का मोबाइल नंबर नहीं होने की बात पर दामोदर राय ने एक मीडिया कर्मी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद उक्त मीडिया कर्मी ने मनियारी थाना को घटना की
जानकारी दी.
एक साथ पहुंची दो थानों की पुलिस
लूट की सूचना के बाद वैशाली की कटहरा ओपी व मनियारी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.कई बस चालक बस लेकर वहां से निकल गये थे. कुछ बस चालकों ने यात्रियों से मामले में एफआइआर कराने को कहा तो यात्री यह कह कर बस चालकों को चलने को कहा कि एक तो लूटे गये हैं. पुलिस लफड़ा में क्यू पड़े.
एक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
मनियारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मरचा व मेथैड़ा के बीच चौर से कपड़ा, बैग व अपराधियों के चप्पल बरामद किया गया है. अपराधी की पहचान के लिए सुपौल से जय कुमार को बुलाया गया है. रविवार की सुबह तक यात्री के पहुंचने के बाद अपराधी की पहचान संभव है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अपराधी स्थानीय है. जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.