18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैयागंज से लक्ष्मीचौक तक हटेगा अतिक्रमण

मुजफ्फरपुर : शहर को जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्त कर विकास की पटरी पर लाने के लिए डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. शहर की लाइलाज बीमारी बन चुकी अतिक्रमण व जाम की समस्या से निबटने की संयुक्त जिम्मेदारी नगर आयुक्त व नव नियुक्त सिटी […]

मुजफ्फरपुर : शहर को जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्त कर विकास की पटरी पर लाने के लिए डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. शहर की लाइलाज बीमारी बन चुकी अतिक्रमण व जाम की समस्या से निबटने की संयुक्त जिम्मेदारी नगर आयुक्त व नव नियुक्त सिटी एसपी को सौंपी गयी है. धार्मिक स्थलों, स्कूल व कॉलेजों के आस-पास मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गयी है. इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक के दौरान बिना चिलमन(पर्दा) के मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. मोतीझील व आम गोला पर अधूरा पड़े लाइटनिंग के काम को शीघ्र पूरा करने के लिए इरकॉन के अधिकारियों को कहा गया. बैठक में नगर विधायक सुरेश शर्मा, एसएसपी जीतेंद्र राणा, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा व एसएसपी राजेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

इन सड़कों पर नहीं लगेगा ठेला

लक्ष्मी चौक, ब्रम्हपुरा, जूरन छपरा, डीएम आवास, जिला जज का आवास, आयुक्त कार्यालय, कंपनी बाग होते हुए सरैयागंज टावर से आगे तक के इलाके को प्रथम चरण में अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इन सभी इलाकों में ठेला पर दुकान लगाने पर मनाही रहेगी. ठेला लगाने वालों को धारा 133 का नोटिस दिया जायेगा. एसडीओ पूर्वी को आदेश को सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस के बाद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर नजर रखने के लिए गश्ती पुलिस दल का गठन किया जायेगा.

घिरनी पोखर पर होगी सब्जी मंडी

शहर के चौक-चौराहों पर फल व सब्जी की दुकान के कारण हो रहे अतिक्रमण व जाम के समस्या के स्थायी समाधान के लिए घिरनी पोखर को बड़ी सब्जी मंडी के रूप में तब्दील किया जायेगा. घिरनी पोखर को सब्जी मंडी में विकसित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है. इसके लिए पोखर के आस-पास की जमीन का समतलीकरण कर अन्य इलाकों की सब्जी मंडी को शिफ्ट कराने को कहा गया.

बिजली बिल सुधारने के लिए काउंटर

बिजली बिल समेत बिजली संबंधी अन्य समस्या के समाधान के लिए के एस्सेल के अधिकारियों को शहर के प्रमुख-चौक चौराहों पर काउंटर खोलने को कहा गया है. बिजली की समीक्षा करते हुए डीएम ने एस्सेल के पदाधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ओवर लोड ट्रांसफॉर्मर का लोड घटाने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिये.

कार्यपालक अभियंता को क्लास

शहर की जजर्र स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएम ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता की जम कर क्लास लगायी. सड़क के मरम्मत कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जो अधिकारी कार्य में शिथिलता बरतेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. कार्य पालक अभियंता ने सड़क पर जल जमाव का हवाला देते हुए कहा कि पानी खत्म होने के साथ कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उधर रेलवे के सहायक डिवीजनल इंजीनियर को नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित कर कटही पुल के पास बंद पड़े नाला की सफाई करने के निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें