मुजफ्फरपुर: नवरुणा की बहन नवरुपा सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंची. नवरुपा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे पत्र में सीआइडी व बिहार पुलिस पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए नवरुणा अपहरण मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.
अपने पत्र में नवरुपा ने कहा कि 265 दिन बितने के बाद भी नवरुणा की बरामदगी नहीं हो पायी है. इस मामले में पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है.
नवरुपा ने 26 नवंबर 2012 को प्रधानमंत्री को दिये पत्र का हवाला देते हुए पुलिस की कार्रवाई को संदिग्ध बताया है. जानकारी हो कि सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की कार्रवाई चल रही है, जिसकी सुनवाई अगले महीने होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी डीजीपी से जांच रिपोर्ट तलब किया था.