18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस्सेल के जेइ को बंधक बनाया

मुजफ्फरपुर : बिल चुकता नहीं करने पर लक्ष्मी चौक मुहल्ले में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे एस्सेल के जेइ व लाइन मैन को स्थानीय उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया. करीब डेढ़ घंटे तक कर्मी बंधक रहे. एस्सेल की कार्यशैली के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जम कर भड़ास निकासी. लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. फिर एरिया […]

मुजफ्फरपुर : बिल चुकता नहीं करने पर लक्ष्मी चौक मुहल्ले में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे एस्सेल के जेइ व लाइन मैन को स्थानीय उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया. करीब डेढ़ घंटे तक कर्मी बंधक रहे. एस्सेल की कार्यशैली के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जम कर भड़ास निकासी. लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. फिर एरिया मैनेजर बिजली विभाग के अन्य कर्मियों के साथ पहुंचे.

पुलिस की मदद से मामला शांत कराया जा सका.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम एस्सेल के कनीय अभियंता रोहित कुमार लाइन मैन रमेश, बबलू व सोनू समेत चार लोगों के साथ लक्ष्मी चौक स्थित मुहल्ले में पहुंचे. यहां बिल नहीं चुकाने वाले करीब सात लोगों का कनेक्शन काटना था. एस्सेल कर्मियों ने सन्नी कुमार, महादेव दास, राकेश कुमार, राजू साह का कनेक्शन काट दिया. इस दौरान राकेश व राजू साह अपने घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी मां की तबीयत काफी बिगड़ी हुई है. आज कनेक्शन नहीं काटना है. इसके बाद भी एस्सेल कर्मी नहीं मानें. कनेक्शन काटने के साथ मीटर व पोल के बीच का तार भी अपने साथ समेट लिया. फिर लोगों ने हंगामा शुरू कर दियाइसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एरिया मैनेजर आशीष कुमार पहुंचे.

इनके साथ और भी कई कर्मी मौजूद थे. एरिया मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने की सूचना पर लोगों ने एस्सेल कर्मियों को मुक्त किया. हालांकि पुलिस ने लोगों को कनेक्शन जल्द ही जोड़वा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मियों को मुक्त किया. एरिया मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि इनके पास बिजली बिल बकाया है. चुकाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन पैसा नहीं चुकाया. इसलिए कनेक्शन काट दिया गया.

कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि लोगों को बिजली उपभोग करने के साथ बिजली बिल चुकानी होगी. मुफ्त बिजली नहीं आती है. समय से पैसा देंगे तभी बिजली की निर्बाध आपूर्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें