मुजफ्फरपुर: जिले में कुल 105 भूमिहीन विद्यालय हैं, जो जैसे-तैसे चलाये जा रहे हैं. सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में बुधवार को शिक्षा की समीक्षा बैठक में यह मामला सामने आया है. बैठक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने क्षेत्रों के भूमिहीन स्कूलों की सूची प्रस्तुत की.
इसके बाद डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि विद्यालय की भूमि के लिए वे अपने क्षेत्र के अंचल अधिकारी से मिल कर जमीन की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट तैयार करें. जमीन नहीं मिलने की स्थिति में भी रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगे विद्यालयों के लिए सरकार से निर्देश मिलने पर जमीन खरीदने की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीइओ के साथ एसएसए डीपीओ जियाउल होदा खां व सभी बीइओ उपस्थित थे.
कैंप में विद्यालय चलाने का निर्देश : जिले में एक भी विद्यालय बाढ़ की चपेट में नहीं हैं. इस तरह का प्रतिवेदन बीइओ की ओर से प्रस्तुत किया गया है. हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीइओ के निर्देश दिया है कि बाढ़ की चपेट में आने पर विद्यालय को ऊंचे स्थान पर चलाया जाये. वहीं कैंप स्थापित कर विद्यालय चलाने की बात कही गयी है.