मुजफ्फरपुर: शहर से लेकर गांव तक हुई प्रारंभिक शिक्षक की बहाली में एक बार फिर आधी से अधिक सीटें खाली रह गयीं. प्रखंड शिक्षक से लेकर पंचायत शिक्षक की बहाली कैंप में अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. सरकार की ओर से आयोजित पांचवें काउंसेलिंग कैंप के बाद भी सभी जगहों की शेष रिक्तियों पर इक्का-दुक्का अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र बांटा गया. हालांकि शिक्षा विभाग की मानें तो एक आवेदक को कई जगहों से आवेदन करने की छूट की वजह से इस तरह की समस्या सामने आयी है.
दूसरी ओर एक आवेदक पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक से लेकर दूसरे जगहों से भी आवेदन जमा करते हैं. घर से नजदीक जहां बेहतर विकल्प देखते हैं. चयनित होने के बाद एक जगह को छोड़ कर दूसरे जगह ज्वाइन कर लेते हैं. इस वजह से भी रिक्तियां शेष रह जाती हैं.
नियम में हुआ बदलाव
सीटें खाली रह जाने के कारण इस बार से विभागीय आदेश के आलोक में नियम में कुछ बदलाव किया गया. डीपीओ स्थापना मदन राय ने बताया कि इस बार चयनित होने के बाद अभ्यर्थी से टीइटी व एसटीइटी का मूल प्रमाण पत्र जमा कर लिया गया था. ताकि अभ्यर्थी एक जगह स्थायी रूप से रुके. उन्होंने बताया कि आगे खाली सीटों पर बहाली के लिए विभागीय आदेश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.