मुजफ्फरपुर: भाजपा कला संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान को लेकर सीजेएम की अदालत में बुधवार को एक मामला दर्ज कराया है. इसमें मेयर महापौर वर्षा सिंह, नगर आयुक्त सीता चौधरी व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन को आरोपित बनाया है. सभी पर नगर निगम में फहराये जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है.
आचार्य पराशर ने कहा कि वे आवासीय इलाके में कसाई खाना खोले जाने से रोकने के लिए आवेदन देने निगम में पहुंचे, तो देखा कि राष्ट्रीय ध्वज बदरंग हो गया है. इसकी शिकायत उन्होंने आरोपियों से की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने झंडे के अपमान को लेकर राष्ट्रद्रोह का एफआइआर नगर थाने को दर्ज करने का आदेश दिया है.
दुकानदार से स्पष्टीकरण
राष्ट्र ध्वज के अपमान को लेकर दर्ज कराये गये मामले की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त सीता चौधरी ने आनन-फानन में खादी भंडार के सरैयागंज स्थित दुकानदार से स्पष्टीकरण की मांग की है. नगर आयुक्त ने कहा कि 15 दिन पूर्व ही उनके यहां से तिरंगे की खरीदारी की गयी थी. 15 दिनों में ही झंडा बदरंग कैसे हो गया. इसका जवाब लिखित रूप में देने को कहा है.