मुजफ्फरपुर: पूजा को लेकर शनिवार को गरीबनाथ मंदिर में हुई गोलीबारी को लेकर सोमवार को मंदिर प्रबंधन काफी सतर्क रहा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक सुबह से ही गर्भ गृह के पास मौजूद थे.
मंदिर के अन्य पुजारी भी भक्तों पर लगातार नजर रखे हुए थे. मंदिर के प्रधान पुजारी ने गर्भ गृह में बैठ कर पूजा करने वाले लोगों को पूजा के लिए ज्यादा देर तक नहीं रुकने की बात कही. उन्होंने कहा कि गर्भ गृह में किसी को भी अधिक देर नहीं रुकना है. पूजा जल्दी समाप्त करनी है. हालांकि पूर्णिमा होने के कारण जलाभिषेक के लिए भीड़ इतनी अधिक थी कि किसी को रुकने का मौका भी नही मिला. पं.विनय पाठक ने कहा कि सोमवार से इस बाबत सूचना टांग दी जायेगी. पूजा की नयी व्यवस्था होने से किसी को पूजा के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
दिन भर गहमा-गहमी की स्थिति
गरीबनाथ मंदिर के पास पूजा को लेकर हुई फायरिंग से शनिवार को दिन भर गहमा-गहमी रही. इस दौरान युवक के जन प्रतिनिधि रिश्तेदार का पारा चढ़ा हुआ था. वो ये जानना चाहते थे, आखिर वो कौन से लोग हैं, जिन्होंने पूजा करने से रोका और जब व्यवसायी की पिटाई हो रही थी, तब युवक के खिलाफ गोलबंद हुये, जिससे फायरिंग की नौबत आयी. इसको लेकर संबंधित जनप्रतिनिध के आदमी मंदिर परिसर में आये और वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली.
इस दौरान जब मंदिर से जुड़े लोगों ने कहा, पूजा के दौरान हुये मामले को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, तब वो लोग वापस चले गये थे, लेकिन मंदिर के पास दुकान लगानेवाले एक व्यक्ति को अपने साथ ले गये. संबंधित जन प्रतिनिधि ने दुकानदार से पूछा, आखिर वो कौन से लोग थे, जिन्होंने युवक को पूजा करने से रोकने की कोशिश की थी. वहीं, शहर के कई अन्य जन प्रतिनिधि भी गरीबनाथ मंदिर में पहुंचे थे. इनमें एक पूर्व विधान पार्षद भी शामिल थे. साथ ही नगर निगम से जुड़े एक पूर्व पदाधिकारी भी जानकारी लेने पहुंचे थे, लेकिन ये लोग जानकारी लेने के बाद वापस चले गये.