मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के गोबरसही-सकरी मार्ग में गोबरसही पासवान गली के पास बुधवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी अमित कुमार गुप्ता और छात्र राहुल राज को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. दोनों पकड़ी इस्माइल के रहनेवाले थे. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला.
Advertisement
गोबरसही में आभूषण व्यवसायी व छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के गोबरसही-सकरी मार्ग में गोबरसही पासवान गली के पास बुधवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी अमित कुमार गुप्ता और छात्र राहुल राज को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. दोनों पकड़ी इस्माइल के रहनेवाले थे. घटना के बाद […]
सूचना पर सदर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को गुरुवार को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक राहुल राज के भाई ऋषभ राज ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात वाहन के चालक को आरोपित किया है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात गांव के ही कृष्णा साह की बेटी की शादी थी. मधुबनी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार पप्पू ने बताया कि शादी में आये एक अतिथि को छोड़ने अमित व राहुल मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन गये थे. वापस लौटने के दौरान गोबरसही चौक से एक किलोमीटर आगे पासवान गली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गयी.
पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव पकड़ी इस्माइल गांव लाया गया. परिजनों में कोहराम मच गया. राहुल के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. भाई ऋषभ ने बताया कि निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अमित कुमार गुप्ता की गोबरसही चौक पर आभूषण दुकान है. वहीं, राहुल राज स्नातक की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement