18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी में सबसे ज्यादा तो बंदरा में सबसे कम कतार में दिखे लोग

मुजफ्फरपुर : जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में और दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ रविवार को 11:30 बजे से 12:00 बजे तक जिले में आयोजित मानव शृखंला में सूबे में जिले की अहम भागीदारी रही. 24 लाख 57 हजार 402 लोगों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर मिशन हरियाली का संदेश दिया. डीएम […]

मुजफ्फरपुर : जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में और दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ रविवार को 11:30 बजे से 12:00 बजे तक जिले में आयोजित मानव शृखंला में सूबे में जिले की अहम भागीदारी रही. 24 लाख 57 हजार 402 लोगों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर मिशन हरियाली का संदेश दिया. डीएम आलोक रंजन घोष ने प्रेस कांफ्रेंस में मानव शृंखला की सफलता का दावा करते हुए कहा कि जिला निर्धारित लक्ष्य से आगे निकल गया.

1002 किलोमटर लंबी लाइन लगी, जबकि 964 किलोमीटर का लक्ष्य तय किया गया था. सबसे अधिक 2.13 लाख लोग मुशहरी प्रखंड क्षेत्र में शामिल हुए. दूसरे स्थान पर सरैया रहा, जहां 1.94 लाख लोगों की भागीदारी रही. वही तीसरे स्थान पर कांटी में 1.90 लाख लोगों का सहभागिता दिया. जिले के स्कूलाें में एक से चार कक्षा के 284112 बच्चों ने परिसर में हाथ जोड़कर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.
जागरूकता के बाद अब काम करने की जिम्मेदारी. डीएम ने कहा कि जागरुकता के बाद अब इसे योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है. इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. शहर से लेकर गांव तक 45 बड़े पोखरों के उड़ाही व सौंदर्यीकरण के लिए चिह्नित कर लिया गया है.
इस वित्तीय साल में जिले की हर पंचायत में 200 पौधा लगाया जायेगा. इसके लिए 8 एकड़ में पौधाशाला लगाया गया है. एक साल में आठ लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. योजना पर बेहतर तरीके से काम हो, यही प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें