मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शुक्रवार को देश का सबसे अधिक प्रदूषित रहा. देश के 97 शहरों में लगे वायु प्रदूषण मापक यंत्र के रिकॉर्ड के अनुसार शहर की हवा पूरे देश में सबसे अधिक खराब रही. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया. हवा में इतने अधिक सूक्ष्म धूल- कण व जहरीले गैसों […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शुक्रवार को देश का सबसे अधिक प्रदूषित रहा. देश के 97 शहरों में लगे वायु प्रदूषण मापक यंत्र के रिकॉर्ड के अनुसार शहर की हवा पूरे देश में सबसे अधिक खराब रही. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया.
हवा में इतने अधिक सूक्ष्म धूल- कण व जहरीले गैसों का मिश्रण दिवाली के समय पटाखों और दीपों के धुएं से हुआ था. उसके बाद पहली बार शहर में ऐसी स्थिति आयी. पटना की स्थिति बेहतर रही. यहां का एक्यूआई 342 और गया का 155 रहा.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस स्थिति को अत्यंत खराब बताते हुए लोगों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने वाला बताया है. शहर की हवा की स्थिति पर गौर करें तो जिस दिन धूप निकलती है, उस दिन वायु प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है, लेकिन आसमान में बादल छाने के बाद हवा की स्थिति खराब हो जाती है. गुरुवार को धूप निकली थी तो शहर की हवा का एक्यूआई 304 था, लेकिन शुक्रवार को बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होते ही हवा और खराब हो गई.