मुजफ्फरपुर : सदर थाने के कच्ची- पक्की चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एटीएम में रुपये डालने आये सीएमएस कैश वैन से 24 लाख लूट लिये. घटना मंगलवार दोपहर 1: 10 बजे की है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी गार्ड नंद कुमार की बंदूक लेकर कच्ची पक्की से माधोपुर की ओर भाग गये. कर्मचारियों के शोर मचाने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी गयी. लूट की सूचना पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा पहुंचे.
अपराधियों कासुराग पाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के समीप एक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे. पुलिस उनके हुलिया का सत्यापन कर रही है. सीएमएस के चारों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर देर शाम तक थाने पर पूछताछ की गयी.
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब सावा बारह बजे माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक से पैसा कलेक्शन करके सीएमएस कैश क्लेशन कंपनी के कस्टोडियन कच्ची-पक्की चौक पहुंचे थे. कंपनी की मारुति वैन में दो कस्टोडियन सरैया थाना के सिउरी आयामा निवासी नितेश कुमार, मनियारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गिद्धा निवासी राजू कुमार व गार्ड कांटी थाना क्षेत्र के यशोदामठ निवासी नंदन कुमार बैठे थे. गाड़ी कथैया थना क्षेत्र के हरपुर हरदी निवासी प्रिंस कुमार चला रहे थे.
दोपहर करीब एक बजकर आठ मिनट पर वे कच्ची- पक्की चौक पहुंचे. एक्सिस बैंक के एटीएम के समीप गाड़ी रुकने के बाद दोनों कस्टोडियन काले रंग की बैग में रखे 24 लाख रुपये लेकर एटीएम के अंदर चले गये. शटर गिराकर कैश लोड करने के लिए चिप लगानेवाले थे कि दोनों बदमाश शटर उठाकर अंदर घुस गये. पिस्टल दिखकर पैसे से भरा बैग लेकर बाहर निकले और शटर गिराकर कच्ची- पक्की की ओर भाग निकले.