मुजफ्फरपुर: शहर में एक बार फिर लोगों को सोमवार के दिन भयंकर जाम का सामना करना पड़ा. दोपहर में सभी प्रमुख चौक-चौराहे जाम की चपेट में थे. चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी.
मोतीझील, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, छोटी कल्याणी रोड, हरिसभा चौक अघोरिया बाजार चौक, इमली-चट्टी, स्टेशन रोड, महेश बाबू चौक, जीरोमाइल चौक, अखाड़ाघाट रोड में दो से तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. मोतीझील में शुक्ला मार्केट के पास सड़क पर बाइक पार्किग होती है. यह कल्याणी चौक के मुहाने पर है. जब कभी चारों ओर से चार पहिया वाहन पहुंचते हैं तो जाम फंसना तय है. कल्याणी चौक के एक ओर फल व फूल बेचने वालों का कब्जा रहता है तो दूसरी ओर ठेला चालकों का. बाइक की सड़क पर पार्किग होती है.
वहीं कल्याणी से हरिसभा चौक जाने वाले रोड में अंडा रोल की दुकान बाहर रहती है और वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा होती है. वहीं जवाहर लाल रोड में घिरनी पोखर से लेकर कल्याणी तक दोनों ओर सब्जी व फल बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है. वहीं स्टेशन रोड, सदर अस्पताल रोड, इमली चट्टी, महेश बाबू चौक, जीरोमाइल गोलंबर, सिकंदरपुर मोड़, अखाड़घाट पुल ऑटो चलाकों की मनमानी के कारण जमा फंसता है. कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, सिकंदरपुर मोड़, सरैयागंज टावर चौक पर पांच दस कदम पर ऑटो चालक यात्रियों को चढ़ाते उतारते है. इसको लेकर जाम फंसता है. जीरोमाइल गोलंबर की बात ही नहीं करें तो यहां गोलंबर के चारों ओर ऑटो व बस के कारण जाम लगता है.