मुजफ्फरपुर : अतरदह टावर गली में चोरों ने शुक्रवार को प्रोफेसर शशि भूषण सिंह के घर से दिनदहाड़े 13 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना सुबह 10 बजे से दोपहर 1.20 बजे के बीच की है. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मामले की छानबीन की. प्रोफेसर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
Advertisement
प्रोफेसर के घर से 13 लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : अतरदह टावर गली में चोरों ने शुक्रवार को प्रोफेसर शशि भूषण सिंह के घर से दिनदहाड़े 13 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना सुबह 10 बजे से दोपहर 1.20 बजे के बीच की है. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मामले की छानबीन की. प्रोफेसर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में […]
प्रोफेसर शशि भूषण सिंह ने बताया कि वे बरौनी के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. उनकी पत्नी पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी ड्यूटी पर चली गयीं. इसके कुछ देर बाद वे बेटी को दिल्ली भेजने के लिए कुछ सामान लेने घर में ताला लगा कर निकल गये.
दोपहर 1.30 बजे वापस लौटे, तो मेन गेट का शीशा टूटा हुआ था. फर्स्ट फ्लोर पर जाकर देखा तो आलमीरा का लॉकर टूटा हुआ था. उसमें रखा पत्नी का करीब 12 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण और 80 हजार रुपये नगद गायब था. नकद रुपये बेटी की पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजने के लिए रखे थे. प्रोफेसर ने अपने किसी करीबी पर इस घटना में शामिल होने की आशंका जतायी है. सदर थानेदार ने बताया चोरी की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement