18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम निदेशालय का फोन काट रहे एचएम

मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर एमडीएम निदेशालय के फोन काट दे रहे हैं. निदेशालय की शिकायत है कि जब वहां एमडीएम खाने वाले बच्चों की रिपोर्ट जाने को स्कूलों में फोन किया जाता है उसे रीसिव ही नहीं किया जाता है. मुजफ्फरपुर में ऐसे स्कूलों की संख्या 890 और पूरे बिहार में 20410 हैं. […]

मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर एमडीएम निदेशालय के फोन काट दे रहे हैं. निदेशालय की शिकायत है कि जब वहां एमडीएम खाने वाले बच्चों की रिपोर्ट जाने को स्कूलों में फोन किया जाता है उसे रीसिव ही नहीं किया जाता है. मुजफ्फरपुर में ऐसे स्कूलों की संख्या 890 और पूरे बिहार में 20410 हैं.

एक हफ्ते में मांगी है रिपोर्ट
एमडीएम निदेशालय ने डीपीओ एमडीएम को निर्देश दिया है कि वह एमडीएम में खाने वाले बच्चों की रिपोर्ट एक हफ्ते में निदेशालय भेज दें. यह रिपोर्ट पूरी समीक्षा के साथ होनी चाहिए. निदेशालय ने कहा है कि अगर एक हफ्ते में रिपोर्ट नहीं आयी तो गड़बड़ी की जिम्मेदारी डीपीओ की होगी.
नाराजगी जतायी
एमडीएम खाने वाले छात्रों की रिपोर्ट निदेशालय को नहीं भेज रहे हैं. इस एमडीएम निदेशालय ने सख्त नाराजगी जतायी है. निदेशालय ने ऐसे स्कूलों को चिह्नित भी कर लिया है. रिपोर्ट नहीं देने वाले जिलों में मुजफ्फरपुर का स्थान चौथा है. पहले स्थान पर पूर्वी चंपारण का नाम है.
रिपोर्ट नहीं देने वाले उत्तर बिहार के स्कूल
पूर्वी चंपारण 1280
मधुबनी 1223
पश्चिम चंपारण 1057
मुजफ्फरपुर 890
दरभंगा 837
सीतामढ़ी 726
समस्तीपुर 483
शिवहर 219
सरकारी स्कूलों को एमडीएम की रिपोर्ट देनी है रोज
सरकारी स्कूलों को एमडीएम खाने वाले बच्चों की रिपोर्ट एमडीएम निदेशालय को देनी है. निदेशालय स्कूल के हेडमास्टर को फोन करता है और स्कूल में उपस्थित छात्रों की संख्या पूछता है. इसके बाद एमआईएस से इसकी इंट्री की जाती है जो जिला और निदेशालय पहुंचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें