मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस व मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन कोर्स शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. राजभवन ने इन दोनों कोर्स के नामांकन अध्यादेश व अधिनियम को मंजूरी दे दी है.
इसके अलावा आरडीएस कॉलेज में चल रहे ह्यूमन राइट एजुकेशन, रामेश्वर सिंह कॉलेज में चल रहे पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन व एलएस कॉलेज में चल रहे बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन कोर्स पर छाया संकट भी टल गया है.
राजभवन ने इन तीनों कोर्स के अध्यादेश व अधिनियम को भी मंजूरी दे दी है. ये कोर्स फिलहाल राजभवन की मंजूरी की प्रत्याशा में चलाये जा रहे थे. पर राजभवन ने पिछले वर्ष कॉलेजों व विवि में बिना अनुमति चल रहे तमाम कोर्स को बंद करने का आदेश दिया था. पांचों कोर्स को सत्र 2013-14 से शुरू करने की अनुमति दी गयी है. साथ में शर्त जोड़ी गयी है कि नया सत्र शुरू होने से पूर्व विवि को सीनेट से कोर्स के लिए सीट की संख्या की मंजूरी लेनी होगी. राजभवन के अंडर सेकेट्ररी एनके सिंह ने कुलपति को पत्र लिखा है.