मुजफ्फरपुर : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहां मौजूद यात्रियों ने महिला को खींचकर प्लेटफॉर्म लाये. यात्रियों ने इस बात की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दिया. आरपीएफ एसआई मौके पर पहुंच कर रेल डॉक्टर को सूचना दी. लेकिन, सूचना के करीब 35 मिनट बाद भी रेल डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे.
Advertisement
ट्रेन से गिरी महिला तड़पती रही, देर से आया डॉक्टर
मुजफ्फरपुर : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहां मौजूद यात्रियों ने महिला को खींचकर प्लेटफॉर्म लाये. यात्रियों ने इस बात की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दिया. […]
इसके बाद आरपीएफ की दारोगा अनुराधा कुमारी व जीआरपी की महिला सिपाही ने रिक्शा पर लाद कर उसे सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे एसकेएमसीएच भेज दिया. घायल महिला की पहचान ढ़ाेली क्षेत्र के महमदपुर निवासी गंटक सहनी की पत्नी गोना देवी के रूप में हुई है.
महिला के पति ने बताया कि वह निजी काम से समस्तीपुर जा रहा था. वह जब तक जंक्शन पहुंचा ट्रेन को खुलने का सिग्नल मिल गया था. इसी बीच उसकी पत्नी ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. इसी बीच पायदान से उसका पैर फिसल गया. वह सिर के बल प्लेटफॉर्म पर गिर गयी. वह बेहोश हो गयी.
डॉक्टर ने नहीं उठाया फोन
स्टेशन मास्टर ने कई बार रेल डॉक्टर को फोन किया. लेकिन फोन नहीं उठाया. महिला के कान से खून निकल रहा था. महिला के पति उसे बचाने के लिए गुहार लगाता रहा. महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि महिला के सिर में खून बह रहा है. इस वजह से स्थिति गंभीर है.
एंबुलेंस नहीं होने से होती है परेशानी
रेलवे व पुलिस विभाग के पास एमबुलेंस नहीं होने के वजह से घायल को स्टेशन से अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. कई बार वजह से घायल को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है. पूर्व में समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से रेल अधिकारी भी इसका खामियाजा भुगत चुके हैं. इस संबंध में पूर्व रेल एसपी ने मुख्यालय में एंबुलेंस देने की मांग की थी. लेकिन अभी तक एंबुलेंस नहीं दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement