मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत हो गयी. पिछले चार दिनों में इस बीमारी से छह बच्चों की मौत हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सितंबर माह तक इस बीमारी का प्रकोप बना हुआ है. अब तक माना जाता था कि बरसात शुरू होने के बाद यह बीमारी नहीं होती.
Advertisement
चमकी बुखार से चार दिनों में छह बच्चों की गयी जान
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत हो गयी. पिछले चार दिनों में इस बीमारी से छह बच्चों की मौत हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सितंबर माह तक इस बीमारी का प्रकोप बना हुआ है. अब तक माना जाता था […]
बुधवार की सुबह सकरा के नरेश मांझी के चार वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गयी. उसे मंगलवार की शाम गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि दो दिनों से राहुल को बुखार लग रहा था. गांव के ही डॉक्टर से इलाज कराया जा रहा था. हालत गंभीर हाेने पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को भर्ती करने के बाद लक्षण के अाधार पर इलाज शुरू कर दिया गया था.
तीन एइएस मरीज की हालत गंभीर
पीआईसीयू में भर्ती सत्यम, प्रिंस व रंधीर मांझी की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों बच्चे वार्ड में दो सप्ताह से भर्ती हैं. डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल के तहत इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement