29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे के दौरान हैंग हो रहा सेविकाओं का मोबाइल

मृत्युंजय, मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं को सर्वे के लिए दिया गया मोबाइल फोन सर्वे के दौरान हैंग हो जा रहा है. सेविकाओं को घर-घर घूम कर गर्भवती महिलाओं, धातृ महिलाओं और कुपोषित बच्चों का सर्वे करना है. पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल एप से सर्वे करने की ट्रेनिंग दी गयी थी. इस एप का […]

मृत्युंजय, मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं को सर्वे के लिए दिया गया मोबाइल फोन सर्वे के दौरान हैंग हो जा रहा है. सेविकाओं को घर-घर घूम कर गर्भवती महिलाओं, धातृ महिलाओं और कुपोषित बच्चों का सर्वे करना है. पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल एप से सर्वे करने की ट्रेनिंग दी गयी थी. इस एप का नाम कॉमन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है.

आंगनबाड़ी सेविकाएं पहले रजिस्ट्रर में सारे सर्वे का रिकार्ड रखती थीं, लेकिन अब सरकार ने इस सर्वे को डिजिटल कर दिया है. मई व जून में सभी सेविकाओं को एप से सर्वे की राज्य मुख्यालय में ट्रेनिंग दी गयी थी.
कई सेविकाओं ने डेमो मोड में कर दिया सर्वे : मोबाइल पूरी तरह काम नहीं करने और ट्रेनिंंग को ठीक से न समझ पाने के कारण कई सेविकाओं ने डेमो मोड में सर्वे कर दिया है. यह सर्वे विभाग तक पहुंचा ही नहीं है. सेविकाओं को मोबाइल एप को एक्टिव मोड में लाकर सर्वे करना है. लेकिन आईसीडीएस विभाग में कई शिकायत आयी है कि सर्वे डेमो मोड में हो गया है.
डेमो मोड में काम होने से सर्वे शूल्य दिखा रहा है.
सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों का करना है सर्वे
विभाग ने कहा, सेविकाओं ने कई जगह कर दिया डेमो मोड में सर्वे
सिर्फ कुछ जगह से आयी है शिकायत : डीपीओ
डीपीओ ललिता कुमारी ने बताया कि मोबाइल हैंग करने की शिकायत कुछ जगहों से आयी है. अन्य जगहों पर सर्वे पूरा हो गया है. कई जगह सेविकाओं ने गलत मोड में सर्वे कर दिया है. जहां से शिकायत मिली है, उसे दूर किया जा रहा है.
काम के दौरान बीच में ही स्क्रीन हो जाता है बंद
सेविकाओं का कहना है कि जब वे सर्वे करने घर में जाती हैं, तो काम के बीच में ही मोबाइल का स्क्रीन बंद हो जाता है. आंगनबाड़ी सेविका संघ की सदर अनुमंडल सचिव ज्योति कुमारी ने बताया कि जो मोबाइल हमें दिया गया है, वह ठीक से काम नहीं करता है.
हैंग कर जाता है. इससे बहुत परेशानी हो रही है. इस मोबाइल की कीमत करीब सात हजार रुपये है. इसकी मेमोरी क्षमता कम है, इसलिए यह काम नहीं करता.
हैंग करने पर बंद हो जाता है सर्वे
मोबाइल हैंग हो जाने पर सेविकाएं सर्वे बंद कर देती हैं. सेविकाओं ने बताया कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि मोबाइल हैंग करे या स्क्रीन काम नहीं करे, तो क्या करना चाहिए. इसलिए मोबाइल जब तक ऑन रहता है, वे काम करती रहती हैं. मोबाइल के हैंग करने से एक काम को कई बार में करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें