18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक एक्सप्रेस के विलंब होने पर देर रात हंगामा

मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर से वल्साड जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस को सोमवार की देर रात विलंब होने पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर व पूछताछ काउंटर पर जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को समझा बूझाकर शांत कराया. इसके बाद ट्रेन के रात के करीब 1.30 बजे प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया गया. […]

मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर से वल्साड जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस को सोमवार की देर रात विलंब होने पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर व पूछताछ काउंटर पर जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को समझा बूझाकर शांत कराया. इसके बाद ट्रेन के रात के करीब 1.30 बजे प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया गया. तब जाकर यात्री शांत हुए.

जानकारी के अनुसार वल्साड से आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस अपने समय से करीब दस घंटे विलंब से पहुंची थी. इसके बाद ट्रेन को यार्ड में मेंटेनेंस के लिए भेजा गया. इधर ट्रेन पकड़ने यात्री शाम के छह बजे से ही जुटने लगे. लेेकिन, ट्रेन के बारे में एनाउंस नहीं किया गया. इसके बाद करीब नौ बजे तक ट्रेन के नहीं खुलने पर यात्री परेशान हो गये .
यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. इसके बाद कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन को ग्यारह बजे तक खोला जायेगा. वाबजूद नहीं खोलने पर यात्री भड़क गये और पूछताछ काउंटर पर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के विलंब होने से काफी परेशानी हो रही है. खाना पानी भी ट्रेन के इंतजार में खत्म हो गया है. वहीं रेल प्रशासन ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें