मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री बृज बिहारी हत्याकांड में पांच वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला शनिवार को खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से रिहा हो जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता सुशील कुमार ने बताया कि वे शनिवार सुबह दस बजे जेल से बाहर आ जायेंगे.
हत्याकांड में हाइकोर्ट से बरी किये जाने संबंधी फैसले का आदेश पहले पटना बेउर जेल गया. इसके बाद मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा भेजा गया. इसमें कुछ देर हुई. वहीं, हाजीपुर के एक मामले में भी मजिस्ट्रेट का हस्ताक्षर एक स्थान पर छूट गया था. हस्ताक्षर में विलंब होने के कारण फाइल जेल में पहुंचने में देर हुई. शनिवार सुबह सभी कागजात जेल को उपलब्ध हो जायेंगे. इसके बाद मुन्ना शुक्ला जेल से बाहर निकलेंगे.
जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित अन्य जिलों में जो मामले श्री शुक्ला पर चल रहे थे, उन सभी में पहले ही जमानत मिल चुकी है. जी कृष्णैय्या हत्याकांड में उन्हें पहले ही बरी कर दिया गया था. लेकिन, बृजबिहारी हत्याकांड में बरी होने के बाद उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया.
जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल मैनुअल के निर्धारित समय पर हाइ कोर्ट का आदेश नहीं पहुंच सका था.
कागजात आने में देर हुई. कोर्ट के आदेश के अनुसार शनिवार की सुबह इन्हें रिहा किया जायेगा. शुक्रवार को श्री शुक्ला के कई समर्थक उनसे जेल से मिलने भी पहुंचे.