मुजफ्फरपुर: सर्वशिक्षा अभियान अब फेसबुक पर भी नजर आयेगा. अभियान से जुड़ी हर जानकारी फेसबुक पर सभी को मिल सकेगी. अभियान की किस जिले क्या हाल है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध होगी. बच्चों को क्या-क्या लाभ दिये जाते हैं, यह जानकारी भी होगी. अभियान से जुड़ी जनता की शिकायतें भी फेसबुक पर ली जायेगी. पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई सरकारी योजना फेसबुक पर नजर आयेगी. करोड़ों के सर्वशिक्षा अभियान को पारदर्शी बनाने की कोशिश जारी है.
फेसबुक पर शिकायत भी
फेसबुक के माध्यम से लोग अभियान से जुड़ी शिकायतों को सीधे तौर पर साझा कर सकेंगे. फेसबुक पर अभियान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मौजूद रहेगी. स्कूल में बच्चाों के लिये कितने जोड़ी ड्रेस जारी की जाती है. किताब कब जारी की गई, कब तक किताबें पहुंच जायेंगी. इसके अलावा उन योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी, जो पूरे वर्षभर विभिन्न नामों से चलते रहते हैं.
क्या है उद्देश्य
फेसबुक से जुड़ने का उद्देश्य स्कूल में बच्चों को योजना का लाभ पहुंचाना है. योजना से जुड़ी हर जानकारी हिंदी में उपलब्ध करायी जायेगी. अगर कहीं किसी स्कूल में बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा है, तो लोग सीधे फेसबुक पर शिकायत भी कर सकते हैं. फेसबुक पर अभियान से जुड़ जानकारी अपलोड करने का काम जुलाई के अंत में शुरू हो जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि दस से 15 दिन में काम पूरा कर लिया जायेगा.