14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूट चार्ट तैयार कर कांवरिया पथ की सफाई करेगा निगम

मुजफ्फरपुर : 17 जुलाई से शुरू होनेवाले श्रावणी मेले में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहे, प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पूरे श्रावणी मेले के दौरान सफाई, रौशनी व जलापूर्ति की समस्या नहीं रहे, इस पर रणनीति तैयार करने को लेकर बुधवार को निगम ऑफिस में सफाई इंस्पेक्टर व […]

मुजफ्फरपुर : 17 जुलाई से शुरू होनेवाले श्रावणी मेले में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहे, प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पूरे श्रावणी मेले के दौरान सफाई, रौशनी व जलापूर्ति की समस्या नहीं रहे, इस पर रणनीति तैयार करने को लेकर बुधवार को निगम ऑफिस में सफाई इंस्पेक्टर व निगम अधिकारियों की मीटिंग हुई. इसमें अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद के अलावा जिला प्रशासन से एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार मौजूद थे.

सफाई इंस्पेक्टरों को रामदयालुनगर, आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा चौक से मंदिर तक रूट चार्ट तैयार कर कांवरिया पथ व ठहराव स्थल तक की सफाई का निर्देश दिया गया. हालांकि, मीटिंग से पहले ही निगम प्रशासन अपने स्तर से इस पर काम शुरू करा दिया है.
कांवरिया पथ के नाले की उड़ाही कराने के साथ जहां-जहां ठहराव स्थल बनना है, उन सभी स्थलों की सफाई शुरू हो गयी है. शुरुआत डीएन हाई स्कूल व आरडीएस कॉलेज परिसर से की गयी है. बुधवार को कई नाले की भी उड़ाही एक साथ कराया गया है. एसडीओ पूर्वी ने निगम कर्मियों को आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन से उन्हें जिस तरह का सहयोग चाहिए, हमेशा दिया जायेगा. अतिक्रमण को लेकर भी सख्ती बरतने का निर्देश निगम अधिकारी व कर्मियों को दिया गया है.
डीएन हाइ स्कूल में रहेगा कंट्रोल रूम
नगर निगम का कंट्रोल रूम इस बार डीएन हाई स्कूल में बनेगा. बाकी जितने भी ठहराव स्थल हैं, उन सभी जगहों पर भी प्रशासन के स्तर से एक स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही जो भी समस्या होगी, उसे दूर किया जायेगा. लेकिन बाबा गरीब नाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित डीएन हाई स्कूल में मुख्य कंट्रोल रूम बनेगा.
जिला स्कूल के पास से हटेगी निर्माण सामग्री
सड़क किनारे निर्माण सामग्री रख खरीद-बिक्री पर निगम को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. जिला स्कूल के समीप सड़क किनारे जो निर्माण सामग्री रखी गयी है, उसे अविलंब हटाने का निर्णय लिया गया है. देवी मंदिर के समीप भी नाले की उड़ाही होगी. इसके अलावा आमगोला में ब्रिज से उतरते ही जो जलजमाव की समस्या रहती है, उसे दूर करने को कहा गया है. साथ ही पूरे कांवरिया पथ के दोनों ओर नाले व कलवर्ट की उड़ाही गहराई से कराने का निर्णय लिया गया है.
डिजिटल डिस्प्ले से मिलेगी जानकारी
कांवरियों को ठहराव स्थल पर डिजिटल डिस्प्ले से आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी
होम्योपैथिक कॉलेज में महिला कांवरियों के स्नानागार बेहतर बनाने व चारों ओर से घेरने का पीएचइडी अभियंता को निर्देश, लगाये चापाकल
फकुली से रामदयालु तक सड़क पर मैट बिछाने का निर्देश.
ठहराव वाले कॉलेज में कमरों की सफाई कराये कॉलेज प्रबंधन.
पीएचइडी को सभी ठहराव स्थल पर यूरिनल, शौचायल व पेयजल की व्यवस्था करानी है.
शहरी क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन को नियमित रूप से लगातार कराये सफाई.
श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाये निगम प्रशासन.
रेलवे गुमटी क्रॉसिंग व फोरलेन क्रॉसिंग पर विशेष चौकसी के सुरक्षा व सीसीटी लगाने है.
सभी ठहराव स्थल पर ठहरने, पानी, शौचालय आदि का बोर्ड लगाये, ताकि कांवरियों काे परेशानी ना हो.
स्वास्थ्य फकुली से लेकर मंदिर तक जगह-जगह लगायेंगे शिविर.
डीटीओ व यातायात प्रभारी को विशेष रूप से ट्रैफिक कंट्रोल का निर्देश
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जाने वाले मार्गों पर लगतार गश्ती व भीड़ को नियंत्रित
करेंगे संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी.
बिजली विभाग की विशेष टीम शनिवार से सोमवार की सुबह तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की करेगी निगरानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें