25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट आरसेटी बेरोजगारों को दे रहा रोजगार

मुजफ्फरपुर: सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भगवानपुर में बुधवार को सेंट आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें 27 दिसंबर 2012 को हुई सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को प्रस्तुत किया गया. इसके बाद अक्तूबर से दिसंबर 2012 तक संपन्न प्रशिक्षण […]

मुजफ्फरपुर: सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भगवानपुर में बुधवार को सेंट आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें 27 दिसंबर 2012 को हुई सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को प्रस्तुत किया गया. इसके बाद अक्तूबर से दिसंबर 2012 तक संपन्न प्रशिक्षण का प्रगति रिपोर्ट खर्च ब्योरा के साथ रखा गया, जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया.

वहीं संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय कार्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से उपकरण उपलब्ध कराने व जिले के कांटी, बोचहां एवं कुढ़नी प्रखंड में बृहत रूप से इएपी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक से पूर्व केंद्र सेंट आरसेटी के वार्षिक कार्यकलाप प्रतिवेदन के प्रथम संस्करण का लोकार्पण भी किया गया.

सेंट आरसेटी के निदेशक शत्रुघ्न ठाकुर ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य स्वरोजगार के बारे में जागरूकता फैलाना, युवाओं को स्वरोजगार एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन व सहायता प्रदान करना है.

उन्होंने बताया कि सेंट आरसेटी के प्रशिक्षण स्थल के लिए सरकार ने सिकंदरपुर में जमीन उपलब्ध करा दिया है,जल्द निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 2012-13 में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 594 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया. इसमें सात कृषि आधारित प्रशिक्षण में 188 प्रशिक्षणार्थी, सात उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में 178, आठ सेवा क्षेत्र प्रशिक्षण में 210 प्रशिक्षणार्थी एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम में 18 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. बैठक में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बीएस हरिलाल, एलडीएम एचके झा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें