मुजफ्फरपुर : यांत्रिक प्रमंडल पथ निर्माण विभाग से हथियार के बल पर लूटे गये सामान को नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात बरामद कर लिया. पिकअप पर लदे समान के साथ दो लुटेरों को भी पुलिस ने दबोचा है. दोनों नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. गिरफ्तार अनिल साह व सिकंदरपुर कुंडल निवासी जिमदार सहनी को शनिवार को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
16 जुलाई की रात कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर सिकंदरपुर स्थित यांत्रिक प्रमंडल पथ निर्माण विभाग के ऑफिस पर धावा बोल गार्ड को बंधक बना लिया. इसके बाद लाखों रुपये के निर्माण सामग्री से जुड़े उपकरण व उसके पार्ट्स पुरजा को उठा गाड़ी पर लाद लिये.
सुबह में जब गार्ड ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, तब कनीय अभियंता ने 17 जुलाई को नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 449/14 दर्ज करायी थी. इनमें रंगदारी मांगते हुए समानों की लूट करने की शिकायत की थी. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए जब मामले की छानबीन की, तो पता चला कि सिकंदरपुर कुंडल में एक झाड़ी में रखे गये लूट की समान को पिकअप वैन पर लाद दूसरे जगह ले जाने की तैयारी चल रही थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य फरार हो गये.