मुजफ्फरपुर : अहियापुर के भुतनाथ मंदिर के पास घाट पर रविवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान सीतामढ़ी के नानपुर के बुधनगरा गांव के मुकेश कुमार के पुत्र अनुराग कुमार व मीनापुर के सलेहापुर के अशोक सिंह के पुत्र रोशन कुमार की डूबने से मौत हो गयी.
एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला. वहीं, मीनापुर थाने के छितरपट्टी गांव में रविवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गये छितरपट्टी गांव के रामईश्वर राय के पुत्र पंकज कुमार व चंदेश्वर भगत के पुत्र अजय कुमार की डूबने से मौत हो गयी. दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.