मुजफ्फरपुर : सीमा विवाद में शव उठाने में देरी करने के मामले में वैशाली जिले में तैनात इंस्पेक्टर विमल कुमार व दारोगा रवि किशोर तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. वैशाली एसपी की अनुशंसा पर डीआईजी रवींद्र कुमार ने यह कार्रवाई की है. डीआईजी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि नौ जून को महनार के प्रभारी थानेदार विमल कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना दोपहर 12.05 बजे मिली थी.
उन्होंने स्वयं घटनास्थल पर जाने के बजाय जमादार अवधेश कुमार सिंह को जांच के लिए भेजा. उसने थानेदार को रिपोर्ट किया कि शव उनके थाना व सहदेई ओपी के सीमा पर है. इसपर प्रभारी थानेदार ने सहदोई ओपी प्रभारी को सूचना देकर उन्हें शव को उठाने का निर्देश दिया. लेकिन, सीमा विवाद के कारण दोनों में कोई शव उठाने नहीं पहुंचा. बाद में मीडिया के माध्यम से महनार एसडीपीओ के सरकारी मोबाइल पर सूचना दी गयी. तब प्रभारी थानेदार ने शव को कब्जे में लिया था.