मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बुधवार को फिर चार बच्चों की मौत हो गयी. साथ ही बीमारी से पीड़ित 18 बच्चों को एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसकेएमसीएच में इलाजरत पूर्वी चंपारण के पिपराहां गांव की पांच वर्षीया गुड़िया व चकिया बारा के
छह वर्षीय गोलू कुमार ने सुबह में ही दम तोड़ दिया. देर शाम मोतिहारी के चार साल के अंशु व कांटी के विशाल की मौत हो गयी. लगातार गर्मी व उमस से बीमार बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.
डॉक्टरों के गहन इलाज के बाद भी बच्चों को बचाना गंभीर समस्या बनी हुई है. बीमारी के लक्षणों के आधार पर इलाज के बाद भी बीमारी पर कंट्रोल नहीं हो रहा है, जबकि पीड़ित होने वाले बच्चों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बुधवार को एसकेएमसीएच में 14 और केजरीवाल अस्पताल में चार बच्चों को भर्ती कराया गया. सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को बचाने के लिए प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है. सभी बच्चों की नियमित अंतराल पर जांच भी की जा रही है.
केंद्रीय टीम पहुंची एसकेएमसीएच
देर शाम सात सदस्यीय केंद्रीय टीम एसकेएमसीएच पहुंची. इलाज कर रहे डॉक्टर से बीमारी के लक्षण सहित कई जानकारियां ली. इसके पूर्व टीम के सदस्य अहियापुर के मुस्तफापुर गांव पहुंचे. इसी गांव के राहुल की मौत कुछ दिन पूर्व हो गयी थी. परिजनों से बात कर टीम के सदस्यों ने कई नमूने भी एकत्रित किये.