21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किट हाउस का सबमर्सिबल पंप जला

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर सर्किट हाउस पुराने पंप हाउस में अप्रैल महीने में लगा नया 15 एचपी का सबमर्सिबल रविवार को सुबह में जल गया. इस कारण पंप से जुड़े वार्ड नंबर 9 के माड़ीपुर मेन रोड, चित्रगुप्तपुरी, मदरसा रोड, आजाद कॉलोनी, चक्कर दक्षिण, सर्किट हाउस रोड, गोबरसही गुमटी के पास से प्रभात तारा स्कूल रोड […]

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर सर्किट हाउस पुराने पंप हाउस में अप्रैल महीने में लगा नया 15 एचपी का सबमर्सिबल रविवार को सुबह में जल गया. इस कारण पंप से जुड़े वार्ड नंबर 9 के माड़ीपुर मेन रोड, चित्रगुप्तपुरी, मदरसा रोड, आजाद कॉलोनी, चक्कर दक्षिण, सर्किट हाउस रोड, गोबरसही गुमटी के पास से प्रभात तारा स्कूल रोड सहित आस-पास के वार्ड आठ व दस के कुछ मोहल्ले में जल संकट की स्थिति हो गयी. सर्किट हाउस में दो पंप है, दूसरे पंप से जलापूर्ति चालू है, लेकिन कुछ जगह थोड़ा बहुत पानी आ रहा है, तो कहीं बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है.

लोगों का कहना था कि काफी दिनों से यहां जल संकट की स्थिति थी, नया मोटर लगने के बाद थोड़ी राहत मिली, लेकिन फिर सुबह से जलापूर्ति ठप है. वहीं स्थानीय पार्षद एनामुल हक ने कहा कि निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण पंप जला. चूंकि पंप हाउस की वायरिंग बहुत ही जर्जर है. उसमें एंपीयर व वोल्ट मीटर नहीं, चेंजर नहीं है, बस तार को किसी तरह जोड़कर पंप चलाया जा रहा है.
जिस कारण दो माह पूर्व लगा नया मोटर जल गया. पंप के जर्जर वायरिंग को दुरुस्त करने को लेकर तत्कालीन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, वर्तमान नगर आयुक्त संजय दूबे को भी लिखित शिकायत की, लेकिन कोई काम नहीं हो सका. अधिकारी कर्मी पर काम में लापरवाही बरतने की बात कही. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जल कार्य शाखा द्वारा बताया गया कि सोमवार को समरसेबल मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें