मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के बेनी छपरा गांव के पास बीस वर्षीय एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सड़क के किनारे गड्ढे में एक युवक पड़ा है. उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था और गोली युवक के सिर में लगी थी. लोगों ने इसकी सूचना कांटी थाने की पुलिस को दी. सूचना पर रात करीब नौ बजे कांटी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने घायल युवक को एसकेएमसीएच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पास से एक मोबाइल फोन व कुछ अन्य कागजात मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने इस मामले को गैंगवार से जोड़ कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.