मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में महिलाओं का प्रसव कराने के लिए रुपये लिये जाते हैं. इसके लिए भी राशि तय है. प्रसव के वक्त एएनएम 500 रुपये की डिमांड करती है. रुपये नहीं देने पर कहा जाता है, मेडिकल कॉलेज रेफर कर देंगे. रिश्वत तब मांगा जाता है जब महिलाओं के पास कोई चारा नहीं होता. ऐसा ही मामला शुक्रवार को आया.
प्रसव के लिए कुढ़नी के बड़ा सुमेरा से आयी शबराना खातून की डिलेवरी के वक्त एएनएम एएनएम ने नूतन झा ने रुपये मांगे. शबराना ने कहा, प्रसव शुरू हो चुका था, तभी एएनएम ने कहा, रुपये दो, नहीं तो हम तुम्हें मेडिकल रेफर कर देंगे. मैंने इशारे से बाहर खड़ी सास हरुदन खातून को बुलाने को कहा. सास अंदर आयी तो मैंने उन्हें 500 रुपये देने को कहा. रुपये लेने के बाद एएनएम ने डिलेवरी कराया. शनिवार की सुबह जब आशा सुनीता कुमारी शबराना को देखने पहुंची तो इसका पता चला. शबराना ने कहा कि उसके पास अब एक रुपये भी नहीं है. आशा सुनीता ने एएनएम से विनती कर 100 रुपये वापस शबराना को दिलवाया.
सभी एएनएम में बंटता है रुपया
मामला पकड़ में आने के बाद एएनएम नूतन ने कहा कि यहां वर्षो से ऐसी ही व्यवस्था है. प्रसव के लिए आयी महिलाओं से रुपये लिये जाते हैं. इसका हिस्सा ऊपर तक जाता है. उसका हिस्सा तो इसमें सिर्फ 50 रुपये का है. उसने कहा कि रुपये उसने लिये जरूर थे. लेकिन सभी एएनएम में इसका हिस्सा बंटा. लेकिन उसे अपने पास से रुपये देने पड़े.