चंदन सिंह/सुदामा सिंह, मुजफ्फरपुर : नक्सलियों का गढ़ कहे जानेवाली देवरिया में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का जुनून सिर चढ़ कर बोला. वोटरों के बीच न नक्सलियों का भय दिखा और न ही उन्हें धूप की परवाह रही.
Advertisement
वोट बहिष्कार बेअसर, लगी रहीं लंबी कतारें
चंदन सिंह/सुदामा सिंह, मुजफ्फरपुर : नक्सलियों का गढ़ कहे जानेवाली देवरिया में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का जुनून सिर चढ़ कर बोला. वोटरों के बीच न नक्सलियों का भय दिखा और न ही उन्हें धूप की परवाह रही. नक्सल प्रभावित मुहब्बतपुर, लखनौरी, चांद केवारी, धरफरी व सुहासा सुहासी गांव के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व […]
नक्सल प्रभावित मुहब्बतपुर, लखनौरी, चांद केवारी, धरफरी व सुहासा सुहासी गांव के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए सुबह साढ़े पांच बजे से ही अपने-अपने घरों से निकलकर बूथों तक पहुंचने लगे थे.
पीठासीन पीदाधिकारी ने जैसे ही सात बजे चुनाव प्रारंभ होने की घोषणा की तो वोटरों के चेहरे खिलने लगे. मतदाताओं ने शाम के चार बजे तक खूब अपने मतों का प्रयोग किया. एक-दो बूथों पर शाम चार बजे के बाद भी मतदान जारी रही. वोटिंग के दौरान आधी अबादी ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
मिश्रौलिया के प्राथमिक मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 198 पर 30 अप्रैल को नक्सलियों ने पर्चा साट कर वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया था. उसका चुनाव के दिन कोई असर नहीं पड़ा बूथ पर कुल 686 वोटरों में दोपहर तीन बजे तक 357 वोटिंग हो गया था. मतदान कर्मी वोटिंग प्रतिशत से काफी संतुष्ट दिखे.
आदर्श बूथ के नाम पर की खानापूर्ति : मध्य विद्यालय देवरिया पूर्वी भाग स्थित बूथ संख्या 182 को आदर्श बूथ घोषित किया गया था. लेकिन, इंतजाम के नाम पर बस गेट पर गुब्बारा लगा दिया था. आदर्श बूथ पर न पीने की पानी की व्यवस्था ही औरा ना ही बैठने की. धूप से बचने का भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था.
नक्सली अनिल राम के गांव में जमकर वोटिंग
हार्डकोर नक्सली अनिल राम के गांव लखनौरी में वोटरों ने दिलखोल कर वोटिंग किया. प्राथमिक विद्यालय लखनौरी स्थित बूथ संख्या 172 पर 1050 वोटरों में 728 व 173 पर 1046 वोटरों में 626 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया. नक्सली के गांव के बीच बूथ होने के कारण सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पैरामिलीट्री फोर्स के साथ जिला पुलिस के जवान लगातार मौजूद रहे.
धूप निकलते ही छोटी होने लगी लाइन : सुबह सात बजे से मतदान शुरू होना था, लेकिन घंटाभर पहले से ही भीड़ जुट गयी थी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया पूर्वी में सुबह 8.20 बजे वोटरों की लंबी कतार लगी थी. बूथ संख्या 119 और 120 पर पुरुषों व महिलाओं की दो-दो लाइन लगी थी, जिसमें सौ-सवा सौ से अधिक वोटर थे.
सुरक्षा के लिए जवान मुस्तैद थे, फिर भी सुरक्षा के लिहाज से मेन गेट को पूरा नहीं खोला गया था. इसी तरह पहाड़ीपुर मनोरथ में भी सुबह का नजारा भीड़भाड़ वाला था, लेकिन 10 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर लाइन छोटी होती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement