17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे तक मची रही अफरा-तफरी

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे एमआइटी के छात्रों ने जम कर बवाल किया. ब्रह्मपुरा व लक्ष्मी चौक पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया था. किसी भी साइकिल व मोटरसाइकिल सवार को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे. इस दौरान करीब पांच घंटे तक […]

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे एमआइटी के छात्रों ने जम कर बवाल किया. ब्रह्मपुरा व लक्ष्मी चौक पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया था. किसी भी साइकिल व मोटरसाइकिल सवार को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे.

इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. छात्र इस कदर आक्रोशित थे कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. स्कूल की गाड़ियां व मरीजों को ले जा रहा एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसा रहा. हालांकि छात्रों ने बाद में एंबुलेंस को जाने दिया. जाम के कारण निकलने का कोई रास्ता लोगों को नहीं सूझ रहा था. लोग जहां रास्ता नजर आ रहा था उधर से निकल रहे थे.

प्रदर्शनकारी छात्र ऑन द स्पॉट चाह रहे थे समाधान

एमआइटियंस की ओर से सड़क जाम व बवाल के दौरान कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी ने ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन छात्र उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं थे. वे ऑन द स्पाट परीक्षा केंद्र बदलने की मांग पर अड़े थे.

देर रात डीएम ने आवास पर की बैठक : घटना को लेकर डीएम अनुपम कुमार ने देर रात अपने आवास पर ब्रrापुरा थाना पुलिस व एमआइटी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि परीक्षा निर्धारित सेंटर पर ही होगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. एमआइटी में शैक्षणिक माहौल बेहतर हो इसके लिए वीसी से भी बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें