मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर सर्किट हाउस के अंदर पथ निर्माण विभाग के आईबी में बने बूथ नंबर 48 पर वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद कई मतदाता अपना वोट नहीं गिरा सके. इस कारण सुबह में दस बजे से पहले इस बूथ पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ. सुरक्षाकर्मियों को महिलाओं की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी. हालांकि, स्थानीय वार्ड दस के पार्षद अभिमन्यु चौहान जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने लोगों को समझा-बुझा मामला शांत कराया.
नाराज महिलाओं का आरोप था कि बीएलओ ने उनलोगों को मतदाता पर्ची उपलब्ध नहीं करायी है, जबकि उनका नाम वोटर लिस्ट में है. सीरियल नंबर की जानकारी नहीं होने व उससे संबंधित कोई कागज नहीं रहने पर पहचान पत्र रहते हुए सुरक्षाकर्मी उन्हें सर्किट हाउस में जाने से रोक दिया है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि मतदाता पर्ची व सीरियल नंबर की जानकारी होने के बाद ही इंट्री मिलेगी.
इधर, सर्किट हाउस बूथ से सटे बिजली विभाग के ऑफिस में बने बूथ नंबर 35 पर कभी लंबी लाइन नहीं लगी, लेकिन दिनभर इक्का-दुक्का मतदाताओं का आना-जाना लगा रहा. इसका असर हुआ कि दोपहर तीन बजे तक इस बूथ पर 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था.