25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम लेगा यू -टर्न, आंधी- पानी के साथ गिरेगा ओला

रविवार को 37 डिग्री पहुंचा तापमान, 24 घंटे में तीन डिग्री की बढोतरी 17 अप्रैल को भारी बारिश का अनुमान, इस महीने के अंतिम सप्ताह से पड़ेगी प्रचंड गर्मी मुजफ्फरपुर : अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव का संकेत मिल रहा है. उत्तर बिहार के इलाके में तेज आंधी पानी के साथ ओला […]

  • रविवार को 37 डिग्री पहुंचा तापमान, 24 घंटे में तीन डिग्री की बढोतरी
  • 17 अप्रैल को भारी बारिश का अनुमान, इस महीने के अंतिम सप्ताह से पड़ेगी प्रचंड गर्मी
मुजफ्फरपुर : अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव का संकेत मिल रहा है. उत्तर बिहार के इलाके में तेज आंधी पानी के साथ ओला गिर सकता है. 50 – 60 किलोमीटर के रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम के मिजाज बिगड़ने को लेकर मौसम विभाग अलर्ट किया है. लोगों को सावधानी बरतने के लिए चेताया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16, 17एवं 18 को इस तरह की स्थिति हो सकती है. 17 को काफी तेज बारिश होने का अनुमान है.
मौसम बदलाव से बढ़ी परेशानी
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से हर तीन चार दिन पर मौसम में बदलाव आ रहा है. करीब एक सप्ताह पहले जिले के पूर्वी इलाका में जम कर ओला वृष्टि हुई.
किसानों को काफी नुकसान हुआ. सब्जी से लेकर मक्का व गेहूं का फसल बर्बाद हो गया. आम लीची को भी झटका लगा है. चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया.
सूरज के तेवर तीखे होने से हवा का मिजाज गर्म रहा. इसकी वजह से ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे. वहीं जरूरत मंद लोग ही पूरे शरीर को ढंक कर बाहर निकले. तेज धूप और गर्म हवा के कारण बाजारों में चहल पहल कम दिखी. सूरज के सख्त तेवरों के चलते लोगों को गर्मी का एहसास करवाया.
जिले में रविवार की दोपहर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रात का पारा भी तेजी से बढ़ कर 23 डिग्री पर चला गया है. वही शनिवार को दिन का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें