21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना ब्रेकर के चल रहे पावर स्टेशन

मुजफ्फरपुर: जिले के पांच पावर स्टेशन बिना ब्रेकर के ही बिजली आपूर्ति कर रहे हैं. ट्रांसमिशन सिस्टम का ब्रेन माने जाने वाले ब्रेकर के काम नहीं करने बेलगाम तरीके से बिजली आपूर्ति हो रही है. इसकी वजह से इन पावर स्टेशन में फॉल्ट होने से ग्रिड से शटडाउन लेकर मरम्मत किया जाता है. यही नहीं […]

मुजफ्फरपुर: जिले के पांच पावर स्टेशन बिना ब्रेकर के ही बिजली आपूर्ति कर रहे हैं. ट्रांसमिशन सिस्टम का ब्रेन माने जाने वाले ब्रेकर के काम नहीं करने बेलगाम तरीके से बिजली आपूर्ति हो रही है. इसकी वजह से इन पावर स्टेशन में फॉल्ट होने से ग्रिड से शटडाउन लेकर मरम्मत किया जाता है. यही नहीं ब्रेकर नहीं होने से तार टूटने, ओवर करंट व अर्थ फॉल्ट होने की स्थिति में पावर स्टेशन से बिजली बंद नहीं होता है. इसके कारण जहां एक ओर जान माल का खतरा बना रहता है.

वहीं, दूसरी ओर सप्लाई ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य उपकरण के जलने का डर भी बना रहता है. खास कर आंधी – पानी के मौसम में ब्रेकर नहीं होने से संचरण लाइन में बड़ी गड़बड़ी की संभावना रहती है. फॉल्ट होने पर लोगों को कई दिन तक बिजली व पानी की किल्लत ङोलनी पड़ती है.

ग्रिड अधिकारियों के अनुसार इसका सबसे बड़ा कारण ब्रेकर नहीं होना है. इसे लेकर कई बार परेशानी हो चुकी है. लेकिन विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. स्थिति यह है कि पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बनाने के लिए भी ग्रिड से शट डाउन की प्रतीक्षा रहती है. जबकि ब्रेकर ऑफ करके इस काम को किया जा सकता है.

एसकेएमसीएच ग्रिड को कम बिजली
50 मेगावाट क्षमता वाले एसकेएमसीएच पावर स्टेशन को मंगलवार को काफी कम बिजली मिली. देर शाम तक 15 मेगावाट बिजली से ही ग्रिड से आपूर्ति हो रही थी. जबकि इस ग्रिड से आठ पीएसएस को बिजली जाती है. इसके कारण इससे जुड़े इलाके में बिजली किल्लत है. उधर भीखनपुर ग्रिड को 70 मेगावाट तक बिजली मिली. हालांकि पावर स्टेशन के बिजली नहीं लेने से 50 से 55 मेगावाट ही आपूर्ति हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें