मृतका की मां के फर्द बयान पर प्रेमी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
लीची के पेड़ से लटकता मिला छात्रा का शव, प्रेमी गिरफ्तार
मृतका की मां के फर्द बयान पर प्रेमी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज मुशहरी : नवादा स्थित लीची बगीचा में मंगलवार को दिन में 10 बजे एक युवती का शव लीची के पेड़ से लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अवर […]
मुशहरी : नवादा स्थित लीची बगीचा में मंगलवार को दिन में 10 बजे एक युवती का शव लीची के पेड़ से लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक मो अब्दुल्लाह खान, सहायक अवर निरीक्षक तेजनारायण के साथ मौके पर पहुंचे. वहां से शव को थाने पर लाया गया.
मौके से ही एक स्कूल बैग भी मिला. स्कूल बैग से एक मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड, 12वीं की किताब, गेस पेपर, मैट्रिक के सभी मूल सर्टिफिकेट व आधार कार्ड मिला है. थाना पर मृतका की मां रंजीता देवी ने शव की पहचान अपनी पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की.
रोहुआ राजाराम निवासी दीनानाथ की पत्नी रंजीता देवी ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है. कहा, उसकी पुत्री का कुढ़नी थाना के कमतौल निवासी रवि कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग था. दोनों परिवारों की सहमति से दोनों का विवाह तय हो गया था. सोमवार को उसकी पुत्री कोमल रवि के यहां कमतौल गयी थी. मंगलवार की शाम को अपने पुत्री ओर रवि दोनों से बात फोन पर हुई थी. सुबह नौ बजे के आसपास रोहुआ मठ पर से रवि ने फोन कर बताया कि कोमल को यहां पहुंचा दिये हैं.
लेकिन बेटी घर नहीं पहुंची. बाद में सूचना मिली कि उसका शव लीची गाछी में मिला है. कोमल के पिता दीनानाथ पासवान दिल्ली में मजदूरी करते हैं. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement