मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के यात्रियों के लिए रेलवे ने दरभंगा से वाराणसी के बीच साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है. ट्रेन का उद्घाटन छह मार्च को वाराणसी सिटी से किया जायेगा. वहीं ट्रेनों का नियमित परिचालन 13 मार्च से शुरू होगा. उद्घाटन में गाड़ी संख्या 05552 वाराणसी सिटी से 12.00 बजे खुलकर छपरा, सोनपुर, हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर 20.10 बजे होते हुए 23.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वहीं नियमित रूप से परिचालन में 13 मार्च से दरभंगा से हर बुधवार को व 14 मार्च से हर गुरुवार को वाराणसी सिटी से होगी रवाना होगी. गाड़ी संख्या 15551 दरभंगा से 20.55 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच कर पांच मिनट का ठहराव के बाद अगले सुबह 6.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी से 9.15 बजे खुलकर 17.45 बजे मुजफ्फरपुर के रास्ते 20.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस को चलाने से यात्रियों को काफी फायादा होगा. यात्रियों काे हर सुविधा इस ट्रेन में मिलेगी.