मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रामदयालु-मझाैलिया गुमटी के बीच सोमवार की सुबह टूटे ट्रैक पर अमृतसर से सहरसा जानेवाली गरीबरथ एक्सप्रेस दौड़ गयी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. टूटे ट्रैक को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गेटमैन को दी. इसके बाद स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मचारियों को जानकारी हुई. सूचना पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने टूटे ट्रैक को डबल प्लेट से जोड़ कर ट्रेन को कॉशन पर दौड़ाना शुरू कर दिया. वहीं, देर शाम तक इसकी जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी को नहीं थी.
हाजीपुर रेलखंड के मझौलिया व गोबरसही गुमटी के बीच सुबह 7.30 बजे डाउन लाइन पर 50/14-16 किमी के पास सिबह करीब सात बजे ट्रैक टूट गया. ट्रैक पार कर रहे एक युवक की नजर दो भागों में बंटे ट्रैक पर पड़ी. युवक ने दौड़ते हुए गेटमैन को इसकी सूचना दी.
आनन-फानन में गेटमैन ने करीब 7.45 बजे इसकी जानकारी रामदयालु स्टेशन मास्टर को दी. रामदयालु स्टेशन मास्टर ने इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को मामले की जानकारी देते हुए करीब 8.45 बजे रामदयालु एसएस को इसकी जानकारी दी. इसी बीच सिग्नल दिया गया कि गरीबरथ एक्सप्रेस को पार कराना है. इस पर ट्रेन की रफ्तार को कम कर टूटे ट्रैक पर ही ट्रेन को पास करा दिया.
उसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने कुछ देर का ब्लॉक लेकर टूटे ट्रैक को बदलने के बजाये डबल प्लेट लगा कर ट्रेनों को पार कराना शुरू कर दिया.
नहीं होती ट्रैक मेंटेेनेंस, हो चुकी है जर्जर
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ट्रैक मेंटेनेंस में काफी लापरवाही बरती जा रही है. जगह-जगह पर ट्रैक जर्जर हो चुका है. अधिकारियों की नजर जर्जर रेल पटरी पर नहीं पड़ रही है. रेल कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेनों को पास कराने के समय डर लगता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाये. पिछले दिनों में हाजीपुर रेलखंड पर ट्रैक मेंटेनेंस नहीं होने से ट्रेन बेपटरी हो गयी थी. इसमें कई लोगों की जान चली गयी थी.
जुगल प्लेट पर दौड़ रही ट्रेन, हो सकती है दुर्घटना
टूटे ट्रैक पर इंजीनियरिंग विभाग ने आनन-फानन में ट्रैक को बदलने के बजाये उसे जुगल प्लेट से जोड़ दिया. लेकिन जिस तरह से ट्रैक टूट कर अलग हुआ है, उसे जोड़ा नहीं गया तो बड़ी घटना हाे सकती है. जानकारी के अनुसार, जुगल प्लेट से आपातकालीन समय में काम लिया जाता है, या ट्रैक में दरार आने पर उसे लगाया जाता है.
ट्रैक टूटने के बाद गैंगमैन की भी नहीं पड़ी नजर
ट्रैक टूटने के करीब 10 मिनट बाद गैंगमैन ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचा था, लेकिन दाे भागों में बंटे ट्रैक पर उसकी नजर नहीं पड़ी. उससे पूछने पर उसने बताया कि हमें ट्रैक टूटने की कोई जानकारी नहीं है. ट्रैक टूटेगा और हमें पता नहीं चले, ऐसा हो नहीं सकता है.