Advertisement
मोतीपुर : मोतीपुर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
मोतीपुर : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार युवक साहेबगंज थाना क्षेत्र के चिकनौता निवासी अजय कुमार राय ने कथैया थाने में हरपुर निवासी लक्ष्मण सहनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में अजय कुमार राय ने कहा है कि कथैया थाना क्षेत्र के […]
मोतीपुर : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार युवक साहेबगंज थाना क्षेत्र के चिकनौता निवासी अजय कुमार राय ने कथैया थाने में हरपुर निवासी लक्ष्मण सहनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में अजय कुमार राय ने कहा है कि कथैया थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी लक्ष्मण सहनी ने उसे विदेश में समान पैकिंग करने की नौकरी दिलाने का वादा किया.
इसके लिए उसने उससे 60 हजार रुपये लिये. उसने मलेशिया के एक कंपनी में उसके उत्पाद को पैकिंग करने की नौकरी पक्की करने की बात कहकर विगत आठ जनवरी को मलेशिया भेजा. अजय कुमार राय ने बताया कि जैसे ही वह मलेशिया एयरपोर्ट पर उतरा तो वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया. इसके बाद उसे हवालात में बंद कर दिया.
हालांकि पुलिसवालों ने उसे उसके परिजनों से बात करायी. परिजनों ने 18 हजार कर्ज लेकर उसके वापस आने का एयर टिकट भेजा. वापस लौटने पर अजय कुमार से पैसे मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement