मोतीपुर : मोतीपुर साहेबगंज पथ पर बरुराज थानाक्षेत्र के हरनाही गांव के पास शुक्रवार की देर रात ट्रक की ठोकर से जयमंगल भगत के 30 वर्षीय पुत्र रघुवर भगत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बरुराज थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने उसे निजी अस्पताल भर्ती कराया. चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह शव घर पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के घर के पास साहेबगंज-मोतीपुर पथ को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनूप कुमार और स्थानीय मुखिया के पुत्र राकेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. मुखिया ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना मद से तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की. करीब दो घंटे के बााद उक्त मार्ग पर आवागमन चालू हो सका. ग्रामीणों ने बताया कि रघुवर भगत मजदूरी करने का काम करता था. शुक्रवार को मजदूरी कर लौटने के बाद बाजार सब्जी खरीदने गया था. वह रात में साइकल से अपने घर लौट रहा था तो ट्रक ने उसे ठोकर मार दी.