बोचहां (मुजफ्फरपुर): बोचहां इलाके में गुरुवार को शिक्षक संजीत कुमार के कारनामों की चर्चा आम रही. शिक्षक पर ट्यूशन पढ़नेवाली छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसको लेकर महिला समाख्या ने पहले आरोपित शिक्षक संजीत कुमार से पूछताछ की, लेकिन शिक्षक आरोपों को लेकर अड़ा रहा.
इसके बाद महिला समाख्या व स्थानीय लोगों ने शिक्षक को जूतों की माला पहनायी और मुंह पर कालिख पोत कर बाजार में घुमाया. अपने साथ हुये सुलूक से परेशान शिक्षक ने बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों की तत्परता से उसकी जान बच गयी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, अब मामले को पंचायत में सुलझाने के प्रयास शुरू हो गये हैं.
दरअसल, संजीत कुमार पर पहले भी एक छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा था. बताया जाता है कि अभी तक उस छात्रा का पता नहीं चला है. इसी बीच एक अन्य छात्रा ने जो संजीत कुमार से ट्यूशन पढ़ती थी. उसने उन पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया. छात्रा ने अपने परिजनों को जो बताया, उसके मुताबिक वो जब ट्यूशन पढ़ने जाती थी, तब गुरुजी अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करते थे. विरोध करने पर भी गुरुजी मानने को तैयार नहीं थे. इससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने महिला समाख्या से बात की. इसी बीच स्कूल बंद हो गया.
गुरुवार को जब संजीत कुमार स्कूल पहुंचे, तो महिला समाख्या की टीम उनसे जानकारी लेने के लिए वहां पहुंच गयी, लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों से संजीत कुमार ने इनकार कर दिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने गुरुजी के चरित्र पर सवाल उठा दिये. इसके बाद गुरुजी को सबक सिखाने की तैयारी शुरू हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने संजीत को स्कूल परिसर से बाहर निकाला और उन्हें जूतों की माला पहना दी. इसके बाद मुंह पर कालिख पोत दी गयी. इसके बाद शिक्षक को शफरुद्दीनपुर बाजार में घुमाया गया.
बोचहां थाना के एएसआइ विजय शंकर ओझा ने बताया, उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर मामले को शांत कराया. इधर, अपने साथ हुई घटना से परेशान शिक्षक अपने घर पहुंचा, तो उसने फांसी लगा कर जान देने की कोशिश की, लेकिन परिजनों की तत्परता से संजीत की जान बच गयी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थानीय सरपंच सत्यनाराण चौधरी ने बताया कि मामले का पंचायत स्तर पर निबटाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.