मुजफ्फरपुर : सिद्दीकी लेन स्थित अल्पावास गृह की फरार पुनर्वास पदाधिकारी अफसाना खातून की तलाश में पुलिस ने उसके चार ठिकानों पर दबिश दी है. फरार पुनर्वास पदाधिकारी पर अल्पावास गृह की बच्चियों के गर्भपात कराने का आरोप है. मामले के खुलासे के बाद 16 जनवरी को महिला विकास निगम के जिला परियोजना पदाधिकारी मो. […]
मुजफ्फरपुर : सिद्दीकी लेन स्थित अल्पावास गृह की फरार पुनर्वास पदाधिकारी अफसाना खातून की तलाश में पुलिस ने उसके चार ठिकानों पर दबिश दी है. फरार पुनर्वास पदाधिकारी पर अल्पावास गृह की बच्चियों के गर्भपात कराने का आरोप है. मामले के खुलासे के बाद 16 जनवरी को महिला विकास निगम के जिला परियोजना पदाधिकारी मो. गौर अली हैदर खान ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
बताया जाता है कि फरार अफसाना की तलाश में लगी सीबीआइ के समक्ष उसके एक खास परिचित ने ही ठिकाने का खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को सीबीआइ उसके एक परिचित से गहन पूछताछ की. हालांकि सीबीआइ इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बालिका गृहकांड के खुलासे के बाद से पुलिस और सीबीआई अफसाना को ढूंढ़ रही है.
स्वाधार गृह से अचानक गायब हुई महिलाओं के मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद भी महिला थाना पुलिस उसके तलाश में छापेमारी की थी.
मधु और हेमा मसीह की संबंधी है अफसाना खातूनवह मधु और हेमा मसीह की खास रिश्तेदार बतायी जाती है. कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के अधीन संचालित आठ आश्रय गृह में बालिका गृह, स्वाधार गृह और अल्पावास गृह के संचालन से तीनों के जुड़े होने की बात सामने आयी है. पुलिस और सीबीआइ उसे उक्त तीनों कांड में जानकारी लेने के लिए उसकी तलाश कर रही है.