बोचहां: प्रखंड के उत्क्रमित मवि प्रांगण में मंगलवार की रात माओवादियों के हमले के बाद सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है. बुधवार की सुबह एएसपी अभियान राणा ब्रजेश अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. उनके साथ एसएसबी के अधिकारी भी मौजूद थे. एएसपी ने कई लोगों का बयान दर्ज किया.
उन्होंने इस घटना में स्थानीय लोगों की संलिप्तता होने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का उजागर हो जायेगा. वहीं इस हमले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पांच घंटे घटनास्थल पर पहुंची. इससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण माओवादियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे एक दर्जन से अधिक हथियार से लैस माओवादियों ने घरभाड़ा चौक से बुधौली तक सड़क निर्माण कर रहे निर्माण कंपनी के कर्मचारी व मजदूरों पर हमला बोल दिया. पहले माओवादियों ने कर्मचारी राकेश कुमार व अवधेश कुमार को स्कूल के छत पर चढ़कर दोनों हाथों को पीछे की ओर से बांध दिया. इसके बाद उमेश राम, विश्वनाथ राम, नन्हे राम, सोनू राम समेत एक दर्जन लोगों को भी अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद माओवादियों ने अवधेश कुमार व राकेश कुमार को पीटने लगे व और लेवी नहीं देने पर काम बंद करने को कहा.
इसी दौरान एक माओवादी ने राकेश कुमार के जांघ में गोली मार दी. इसके बाद माओवादियों ने छत से उतर कर दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. बाद में मजदूरों के अथक प्रयास के बाद आग बुझायी गयी. वहीं घायल राकेश को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने बोचहां पुलिस को दी. लेकिन घटना के पांच घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.निर्माण एजेंसी के मजदूरों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी 30 से 40 की संख्या में माओवादी पहुंचे. उन्होंने राकेश कुमार से लेवी के रूप में 12 लाख रुपये की मांग की थी. इधर, बुधवार की सुबह उनसर, देवगण पंचायत में दर्जनों माओवादी परचा मिलने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल कायम है.