मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रविवार को छापेमारी कर बारह करोड़ रुपये से ज्यादा के ठगी एक मामले में एक आरोपी को धर दबोचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपित रंजन कुमार श्रीवास्तव को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रविवार को मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत लक्ष्मी नारायण कॉलोनी से गिरफ्तार किया.
उन्होंने रंजन सहित तीन आरोपियों पर मुम्बई में एक मार्केटिंग एजेंसी खोलकर उसके जरिए हजारों लोगों से पांच पांच हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है. मनोज ने बताया कि गिरफ्तार रंजन को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गयी.