25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के हर्ष के सवाल का 29 को जवाब देंगे पीएम

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर के 12वीं के छात्र हर्ष बावला के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हर्ष के सवाल को शामिल किया गया है. यह कार्यक्रम 29 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा. केंद्रीय विद्यालय की ही नौवीं की छात्रा नेहा सिन्हा इस कार्यक्रम […]

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर के 12वीं के छात्र हर्ष बावला के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हर्ष के सवाल को शामिल किया गया है. यह कार्यक्रम 29 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा. केंद्रीय विद्यालय की ही नौवीं की छात्रा नेहा सिन्हा इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.

मानव संसाधन विभाग मंत्रालय की तरफ से इन दोनों छात्रों का चयन किया गया है. सीबीएसई परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इस चर्चा का सीधा आयोजन हर जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया जायेगा. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा में तनाव नहीं लेने और प्रसन्न मन से परीक्षा देने के टिप्स देंगे.

बिहार शिक्षा परियोजना ने भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से छात्रों और अभिभावकों की सूची मांगी है. शामिल छात्रों को 26 जनवरी के दिल्ली जाना है. बता दें कि पूरे बिहार से तीन छात्रों के सवाल का चयन किया गया, जिसमें सीतामढ़ी व बेगूसराय के भी एक-एक छात्र शामिल हैं.

हर्ष का सवाल
सर, पिछली बार आपने हमें सिखाया था कि छात्र प्रतिस्पर्धा नहीं अनुस्पर्धा करें. लेकिन क्या आजकल की रफ्तार भरी जिंदगी में यह मंत्र कारगर है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें