मुजफ्फरपुर : नारायणपुर रेलवे माल गोदाम क समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने पशुपति रोलर फ्लाॅवर मिल के ठेकेदार दिनेश राय से 9. 90 लाख रुपये छीन लिये. घटना के समय बदमाशों नेउनकी बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया. इससे दिनेश राय और उनके साथ बैठे रॉकी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश दिघरा की ओर भाग निकले.
छिनतई कीसूचना परिसटी एसपी राकेश कुमार व नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन मौक पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. बेला थानेदार विनोद कुमार मिठनपुरा थाने के क्लब रोड स्थित एसबीआई शाखा पहुंच मामलेकी छानबीन की. पीड़ित दिनेश राय ने बताया कि वह मूल रूप से वैशाली जिले के मनसूरपुर के रहनेवाले हैं. वे बेला फेज टू स्थित पशुपति रोलर फ्लावर मिल में पैकिंग ठेकेदार का काम करते हैं. शुक्रवार कोमिल के ही बैंक का काम देखनेवाले पताही निवासी रॉकी कुमार के साथ क्लब रोड स्थित एसबीआई शाखा पहुंचे. वहां, दोपहर 1:33 मिनट पर चेक से 9.90 लाख की निकासी की. काले रंग के बैग में पैसे कोरखकर बैंक से वापस फैक्टरी के लिए निकला.
रॉकी बाइक चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही नारायणपुर माल गोदाम के पीछे पहुंचा कि पीछे से तेज गति से आये बाइक सवार दो बदमाशों नेउनकी बाइक में ठोकर मार दी. दोनों बाइक के नीचे दब गये. आंख खुली तो बदमाश बैग लेकर भाग निकले थे. बेला रोड में ही मेहरोत्रा इंडस्ट्री के सामने बाइक सवार बदमाशों ने रिटयर्ड पुलिसकर्मी कीविधवा इंद्रासन देवी को स्कूटी से धक्का देकर एक लाख रुपये छीनने का प्रयास किया. लेकिन, बदमाश सफल नहीं हो पाये. घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वह बेला स्थित एसबीआईशाखा से पैसा निकासी कर अपने पोता नंदन कुमार झा के साथ शेरपुर स्थित अपने घर लौट रही थी.
सीसीटीवी फुटेज में मोबाइल से बात करता दिखा संदिग्ध
एक घंटे के भीतर बेला थाना क्षेत्र में दो अापराधिक घटना के बाद पुलिस ने क्लब रोड व बेला फेज वन स्थित एसबीआई शाखा जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली. दोनों बैंक के भीतर मोबाइल से बात करते हुएतीन संदिग्ध की तस्वीर कैद है. सिटह एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने फ्लॉवर मिल के कर्मी से 9. 90 लाख की छिनतई की है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. बदमाशों कोचिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.