मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव सचिदानंद सिंह ने मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव रखे.
इसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. पहले प्रस्ताव में जनहित अधिवक्ता मंच के आवेदन पर कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि अधिवक्ता सचिदानंद प्रसाद सिंह को जवाब तलब करते हुए उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित की जाये. सचिदानंद प्रसाद सिंह ने राम कुमार ठाकुर हत्याकांड में रतनौली पंचायत के मुखिया को उनके द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
एसोसिएशन का फैसला है कि इस हत्याकांड में आरोपितों की ओर से बार एसोसिएशन का कोई अधिवक्ता काम नहीं करेगा. इसको लेकर जनहित अधिवक्ता मंच ने ज्ञापन सौंपा था. वहीं दूसरे प्रस्ताव में वकालतखाना के ब्लॉक नंबर एक का जीर्णोद्धार किये जाने की बात कही गई. इसमें निर्णय लिया गया कि इसको लेकर अभियंता से बात कर पहल की जायेगी.
तीसरे प्रस्ताव में व्यवहार न्यायालय के सड़कों पर जल जमाव से निजात दिलाने से संबंधित था. इसको संयुक्त सचिव सुधीर कुमार ओझा ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त से बात कर पहल करने को कहा. बैठक में उपाध्यक्ष त्रेता कुमार दूबे, महेंद्र प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार, सुधीर कुमार, संजय सिन्हा, विरेंद्र यादव, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.