Advertisement
मुजफ्फरपुर : देर से खुली राप्ती गंगा, यात्रियों ने किया हंगामा, गार्ड को घेरा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस के देर से खुलने पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार के जेनरल बोगी के पास हंगामा किया. यात्रियों ने गार्ड व चालक का घेराव किया. गार्ड ने बताया कि लाइन क्लियर नहीं होने के वजह ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया. रेल कर्मचारियों […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस के देर से खुलने पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार के जेनरल बोगी के पास हंगामा किया. यात्रियों ने गार्ड व चालक का घेराव किया. गार्ड ने बताया कि लाइन क्लियर नहीं होने के वजह ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया. रेल कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैक पर काम चलने की वजह से ट्रेन को रोका गया है. इस वजह से प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन खड़ी रही. काम होने के करीब आधा घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
सात घंटे देर से चली रक्सौल डेमू : मुजफ्फरपुर से रक्सौल जाने वाली डेमू अपने समय से करीब सात घंटे देर मुजफ्फरपुर से रवाना हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
ट्रेनों के रद्द होने से हंगामा : कुहासा के कारण सोमवार को आम्रपाली, पोरबंदर, शहीद, मंडुवाडीह एक्सप्रेस, नरकटियागंज पैसेंजर सहित कई ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को जंक्शन आने पर ट्रेन के रद्द होने का पता चला. मंडुवाडीह के यात्रियों ने देर शाम यूटीएस कार्यालय के पास हंगामा किया.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी हमें नहीं थी. वहीं रूट में जाने वाली अन्य ट्रेनें भी रद्द कर दी गयी हैं. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement