- चैंबर आॅफ काॅमर्स के वार्षिक सम्मेलन में पथ निर्माण मंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा
- सम्मेलन में शहर की सड़कें व इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुद्दा जोर शोर से उठा
Advertisement
मुजफ्फरपुर : 132 करोड़ रुपये से संवरेंगी शहर की सड़कें:नंदकिशोर
मुजफ्फरपुर : शहर की खराब हो चुकी सड़कों को पथ निर्माण विभाग 132 करोड़ रुपये से बनायेगा. इसकी घोषणा रविवार को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने चैंबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑफ कॉमर्स के 61वें वार्षिक सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि सड़कों को पथ निर्माण विभाग ने ले लिया है. नगर विकास व […]
मुजफ्फरपुर : शहर की खराब हो चुकी सड़कों को पथ निर्माण विभाग 132 करोड़ रुपये से बनायेगा. इसकी घोषणा रविवार को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने चैंबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑफ कॉमर्स के 61वें वार्षिक सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि सड़कों को पथ निर्माण विभाग ने ले लिया है.
नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जनवरी में सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दोनों मंत्रियों के अलावे मेयर सुरेश कुमार, चैंबर के अध्यक्ष माेतीलाल छपरिया ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अरुण कुमार ने किया़ पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि देश और राज्य तभी विकसित होंगे, जब व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी. मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि टैक्स जरूरी है. टैक्स व विकास एक दूसरे के पूरक हैं. सम्मेलन में मंत्री ने मुजफ्फरपुर-बरौनी सड़क को टू लेन से फोर लेन बनाने की
हिंसा से डरें नहीं, उठें और व्यापार करें
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि व्यापारी हिंसा से नहीं डरें. कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां हिंसा नहीं होती है. अपराधियों को हमारी सरकार जमीन के अंदर से खोजकर गिरफ्तार करेगी. व्यापारी उठें और व्यापार करें. विकास के लिए बिजली, सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहिए. बिजली दे दी है.
सुरक्षा सरकार कर रही है. मंत्री ने कहा कि अगले पांच वालों में गंगा पर 16 पुल चालू हो जायेंगे. इसी क्रम में मधुबनी से सुपौल तक भी पुल बनेगा. पीएम ने जो सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया है उसमें से 54 हजार 700 करोड़ सड़क और पुल पर खर्च हो रहे हैं.
राम दयालु के पास टूटी सड़क बनेगी
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि रामदयालु के पास टूटी दो किमी की सड़कें बनायी जायेंगी. हाजीपुर से आने पर यह सड़क लोगों को परेशान करती है. इसमें दो करोड़ की लागत आयेगी. इसके लिए मंजूरी मिल गयी है.
मुजफ्फरपुर-बरौनी को फोर लेन करने के लिए डीपीआर बन रही है. इसके अलावा राणी सती मंदिर रोड भी बनाया जायेगा. तीन साल में मुजफ्फरपुर जिले में सड़कों पर तीन हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
पीपराकोठी-रक्सौल सड़के लिए आया नया ठेकेदार
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पीपरा कोठी से रक्सौल तक की सड़क को ठीक करने के लिए नया ठेकेदार रख लिया गया है. रक्सौल जाने वाली सड़क को बनाने के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द इस पर काम शुरू होगा.
सात साल के लिए बनेगी मेंटेनेंस पाॅलिसी
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सात साल के लिए सड़क मेंटेनेंस पाॅलिसी बना रही है. इसमें 13 हजार किमी की सड़कों की देखरेख होगी. पाॅलिसी के तहत अगर सड़क में गड्डा भी हो गया तो 24 घंटे में ठेकेदार उसे भरेगा. इसके अलावे जनवरी में ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी भी ला रहे हैं. जल्द इसे कैबिनेट में भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement